मुंबई:अंधेरी ( पूर्व) में भव्य स्वयं पाक कला स्पर्धा का आयोजन

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
कल अँधेरी विधानसभा ( पूर्व) में पी एस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और श्रीमती स्वीकृति प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भव्य स्वयं पाक कला स्पर्धा का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन अजय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी द्वारा किया गया। भव्य स्वयं पाक कला ” स्पर्धा में मुख्य अतिथि श्रीमती स्वीकृति प्रदीप शर्मा और मुख्य जज श्रीमती शमिका दलवी ,श्रीमती हर्षिता ,श्रीमती विमल शेवाले ,वरिष्ठ पत्रकार उत्तम पांडेय और सुभाष दुबे थे।

स्वयं पाक कला स्पर्धा में तरह तरह के स्वादिष्ट और रोचक व्यंजन बनाया गया था। इस दौरान जजो को बहुत ही मुश्किल फैसले लेने पड़े। आयोजन टीम में शामिल कल्पना पाटनकर ,प्रियंका मुंगेकर ,रमेश बावकर ,ज्योति शिरसेकर ,सुनील करपे ,शेखर करपे ,स्वपनिल सुर्वे ,आशा भावरिया ,विनेश पेडमकर ,रोहित रावल ,पुष्पा त्रिपाठी ,वैशाली अहिरे ,स्नेहा करकेरा ने बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में कुल 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रदीप शर्मा की तरफ से सभी को उपहार दिये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button