मुंबई:ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद ओझा का आशीर्वाद लेने पहुंचे अभिनेता बॉबी देओल
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
सहारा इंटरनेशनल होटल में एनीमल पिक्चर सुपरहिट होने के बाद वालीवुड के महान अभिनेता बॉबी देओल महान ज्योतिष डॉ आचार्य विनोद ओझा का आशीर्वाद लिया। आपको बता दू की क्रीटिव प्रोड्यूसर राकेश कुमार के साथ फ़िल्मी दुनिया मे अपना पैर जमाने के लिए अपनी कुंडली के दोष को खत्म करने के लिए छोटे कलाकारों से लेकर बड़े कलाकारों तक ज्योतिषाचार्य डॉ विनोद ओझा जी का आशीर्वाद मार्ग दर्शन प्राप्त करना चाहते है। हमेशा चर्चा रहती है कि आज दवा, दुवा जब फेल होती है तब अपने शरीर से जोड़े यंत्रो तंत्रो की मशीनरी को जरूर इंजीनियर को दिखाना होता है। ऐसा ही आचार्य विनोद जी के पास माता बगलामुखी हिमांचल प्रदेश की अद्भुत कृपा है। जिसकी वजह से ज्योतिष जगत में आज डॉ. आचार्य विनोद ओझा का भाग्य गुना गणित लोगो के मार्ग को प्रशस्त कर देते है। आज बड़े बड़े उद्योग पति फ़िल्मी जगत के सितारे ,नेता राज नेता , कलाकार भी अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आचार्य के सानिध्य को प्राप्त करना चाहते है।