आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन,शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत हमीदपुर व पंकरपुर, अतरौलिया के ग्राम पंचायत पिन्डरा व देवडीह, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत जहीरूद्दीनपुर, तिवारीपट्टी, जमसर व विशुनपुर, हरैया के ग्राम पंचायत सोन बुजुर्ग व तुरकौली, कोयलसा के ग्राम पंचायत तोनरी व जलालपुर जगनन्दन पट्टी, लालगंज के ग्राम पंचायत कठौनी व माधोपुर धारंग, महराजगंज के ग्राम पंचायत अवशानपुर, गोंदापुर, नगवा मैदो व महवी शेरपुर, मेंहनगर के ग्राम पंचायत रामगढ़ व खड़गपुर, मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत कोयलरी बुजुर्ग व टेकमलपुर, पल्हनी के ग्राम पंचायत हाफीजपुर व कोठरा, पवई के ग्राम पंचायत मिल्कीपुर व नाशोपुर, रानी की सराय के ग्राम पंचायत घुरीपुर व मस्जिदिया, तहबरपुर के ग्राम पंचायत देवरिया, शिवराजपुर, सिकन्दरपुर अहियाई व कोठिहार, ठेकमा के ग्राम पंचायत सराय मोहन व कम्मरपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया।
इसी क्रम में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत मेहियापार व सारैन, अतरौलिया के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर व पचरी, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत नरहन खास, हरखोरी, जोगियाबीर व हरई ईस्माइलपुर, हरैया के ग्राम पंचायत सोनौरा व रौनापार, कोयलसा के ग्राम पंचायत रायपुर काजी व भवानी पट्टी, लालगंज के ग्राम पंचायत शाफीपुर उर्फ सरूपहां व बैरीडीह, महराजगंज के ग्राम पंचायत तेरही जमीन तेरही, अराजी अमानी, बाभनपुरा व शिवपुर, मेंहनगर के ग्राम पंचायत सरदारगंज व सपनहर रूद्रपुर, मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत कोइलरी खूर्द व चकीदी, पलहनी के ग्राम पंचायत बलरामपुर व आजमपुर, पवई के ग्राम पंचायत बेलवाई व अली नगर, रानी की सराय के ग्राम पंचायत भैरोपुर कला व श्रीकांतपुर, तहबरपुर के ग्राम पंचायत बेलवा धरमदासपुर, हरैया, बैरमपुर, नर्सिंहपुर इब्राहिमपुर, खलिफतपुर, ठेकमा के ग्राम पंचायत हरिश्चन्द्रपुर व सरवां में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button