आजमगढ़:गांव की समस्या गांव में समाधान के एक वर्ष पूर्ण होने पर हरिऔध कला केंद्र में आजीविका मेले का सांसद दिनेश लाल यादव ने किया उद्घाटन
आजमगढ़:गांव की समस्या गांव में समाधान के एक वर्ष पूर्ण होने पर हरिऔध कला केंद्र में आजीविका मेले का सांसद दिनेश लाल यादव ने किया उद्घाटन, ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव का समाधान) के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जनपद के हरिऔध कला केन्द्र के प्रांगण में शनिवार को आजीविका मेले का उद्घाटन भाजपा सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव “निरहुआ’ द्वारा किया गया।
उक्त मेले में बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कम्पोजिट स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया। आजीविका मेले में जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों यथा मुबारकरपुर की साड़ी, सूट, निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी, अचार, मुरब्बा, कैनवास पेन्टिग, अगरबत्ती, क्राकरी उत्पाद, वर्मी कम्पोस्ट एवं सहजन तथा जर्मन केमोमाइल के उत्पाद का स्टाल लगाया गया है।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, ब्लाक प्रमुख मोहम्मदपुर विजय कुमार विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख जहानागंज रमेश कन्नौजिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजमतगढ़ मनीष कुमार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सठियांव अरविन्द सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मार्टीनगंज सौरभ सिंह “बीनू तथा खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर डॉ आराधना त्रिपाठी , खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी, खण्ड विकास अधिकारी बिलरियागंज, खण्ड विकास अधिकारी सठियांव उपस्थित रहे।