Azamgarh news:तहसीलदार सगड़ी न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश का हुआ पालन
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:लगभग 50 वर्षों से कब्जा की हुई जमीन को तहसील प्रशासन ने खाली कराया।
सगड़ी तहसील के नायब तहसीलदार राघवेंद्र सिंह राजस्व टीम के साथ रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी देवरा नैनीजोर नई बस्ती गांव पहुंचकर गाटा संख्या 3387 और 3388 में अतिक्रमण हुए करीब 1974 से नवीन परती की जमीन को जेसीबी लगाकर खाली कराया।नायब तहसीलदार माघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय सगड़ी से अतिक्रमण को खाली करने का आदेश हुआ था ।जिसके क्रम में आज बेदखल किया गया है। इसमें आरजी देवारा अजगरा मगरवी गांव निवासी टेना, नरोत्तम, भीमल,सूर्यपाल ,महत्तम ,रामदेव ,कमला, राहुल ,अजय आदि काबिज थे। नायब तहसीलदार राघवेंद्र सिंह की टीम में राजस्व निरीक्षक रामसुंदर यादव, लेखपाल त्रिभुवन यादव, हीरालाल यादव, दिनेश पटेल ,रितेश यादव साथ में रहे ।रौनापार उप निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा मैं पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को खाली कराया गया।बता दें कि इस जमीन पर काफी दिनों से मंडई कट्रेन पक्की दीवाल बनाकर कब्जा किया गया था।
जिसको आज राजस्व टीम ने पूर्णता खाली करा दिया ।लगभग 50 वर्षों से कब्जा की हुई जमीन को खाली कराया गया। कब्जेदार का कहना है कि हम लोग विस्थापित होकर यहां आए थे और 1974 से रह रहे हैं।
जबकि ग्राम प्रधान विनोद विश्वकर्मा का कहना है कियह सभी लोग दूसरे गांव के निवासी हैं। सभी लोगों के पास निजी अपना आवास है ।यह हमारे गांव में कब्जा करके 50 साल से बैठे हुए हैं ।जिसे आज खाली कराया गया है। दो जेसीबी लगाकर पूरे अतिक्रमण क्षेत्र को खाली कर दिया गया है ।एक महिला भिमल के घर की जो आवासीय मंडई थी उसको एक सप्ताह का समय दिया गया है ,उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया कि वह स्वयं खाली कर ले।
ग्राम प्रधान का कहना है कि तहसीलदार न्यायालय में काफी दिनों से मुकदमा चल रहा था जिसको आज न्यायालय के आदेश पर खाली कराया गया है।