आजमगढ़:सेंट जोसेफ स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, एसडीआई राकेश कुमार ने किया अवलोकन
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर/आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर ग्राम सभा बसिरहा मे स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी मुहम्मदपुर राकेश कुमार ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा डे नाइट प्रोजेक्ट, न्यूक्लियर पावर प्लांट, सोलर पावर सिस्टम, इसरो मिशन चंद्रयान 3, क्लाइमेट चेंज, ग्रीन हाउस इफेक्ट, ड्राई वाटर साइकिल, लेजर सिक्योरिटी अलार्म, सेव अर्थ, ग्रीन हाउस इफेक्ट, क्रिसमस टाउन, हार्ट वर्किंग मॉडल हार्ट समेत अन्य प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका अवलोकन खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदपुर राकेश कुमार ने किया। बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में भी खंड शिक्षाधिकारी को बताया गया उसके उपरांत खंड शिक्षाधिकारी राकेश कुमार ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा जो प्रदर्शनी लगाई गई है इसकी जिसने भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है अर्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा के बाद स्कूलों द्वारा इस प्रकार के आयोजन से बच्चो को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।इस मौक़े पर चंद्रभूषण राय, मनीष राय, शुभम राय, शिवम् राय, अरुण कुमार, प्रदीप मिश्रा, तुसार मिश्रा, हेमंत यादव, गोपाल,कार्तिकेय राय,संजना गुप्ता समेत विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहें।