Mau news:गांवो में विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में भाजपा नेताओं गिनाए सरकार की उपलब्धिया
घोसी के मानिकपुर असना गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प जनचौपाल में बोलते भाजपा नेता सुनील गुप्ता।लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते सुनील गुप्ता एवं पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।मऊ। घोसी नगर से सटे मानिकपुर असना एवं धारौली गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालयो के प्रांगण में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनचौपाल लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुनील गुप्ता एवं एलईडी वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को सुनाने के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया गया।कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदीजी की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर दी जारही गारण्टी से बहुत से परिवारों खास कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।आज उत्तर प्रदेश के साथ देश की महिलाएं ड्रोन, इरिक्सा चलाने की ट्रेनिंग ले रही है।कहा कि हर घर शौचालय,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौभाग्य योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं से समाज के जरूरतमन्दों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।इन योजनाओं से लाभान्वित हो कर महिलाएं स्वालम्बी बन रही है।विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि पहले की सरकारों में जनता सरकार के पास जाती थी आज प्रधानमंत्री मोदीजी की देन है की सरकार आप के गांव आकर आप सब को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।यही मोदी की गारंटी है।आज मोदीजी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहा है।इस लिए प्रधानमंत्री मोदीजी की देश के लिए आगे भी आवश्यकता है।कार्यक्रम को प्रमुखरूप से हाईकोर्ट के अधिवक्ता अशोक राजभर,भाजपा नेता फिरोजतलवार,किसाननेता शेखहिसामुद्दीन आदि ने भी संबोधित कर गांव वासियों से योजनाओं का लाभ लेकर उन्नति करने की बात कही।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पशुचिकित्सा अधिकारी, लेखपाल हरिप्रकाश गौतम, ग्रामविकास अधिकारी विवेकानंद यादव ,जलनिगम के हिमांशु श्रीवास्तव आदि ने विभागीय योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए लाभ प्राप्त करने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुदर्शन कुमार ने किया। मानिकपुर असना गांव में प्रधान सुभागी देवी तथा धारौली गांव में प्रधान बालचंद्र राम ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आभार जताया।इस अवसर पर शिक्षक सुदर्शन कुमार,डा रामबिलास भारती, अमीरुद्दीन अंसारी,रामकवल यादव, सुमन यादव, हेना फातमा, शबनम, पूजा गुप्ता, लखी चंद्र,रामानन्द, आदि उपस्थित रहे।