आजमगढ़:ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और वीडियो ने किया आईसीसी सेंटर मसूरियापुर का उद्घाटन
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:आरआरसी सेंटर मसुरियापुर का उद्घाटन विकासखंड अधिकारी हरैया मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया ।आरआरसी सेंटर पर समूह की महिलाओं के साथ प्रधान रेखा सिंह प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।विकासखंड अधिकारी हरैया मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी गांव में आरआरसी सेंटर होना है ।कचरे को यहां इकट्ठा कर उसको सदुपयोग में किया जाएगा ।गाड़ी द्वारा गांव के दरवाजे दरवाजे से कचरा इकट्ठा करने का काम होगा। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे। इस कार्य में समूह की महिलाएं लगेंगी।