मऊ:खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होताहै विधायक सुधाकर सिंह

घोसी नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित परिषदीय विद्यालयों के खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाते बच्चे।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:घोसी नगर के मझवारामोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में मंगलवार को घोसीब्लॉकके परिषदीय स्कूलों का दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुधाकर सिंह द्वारा ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट सलामी से हुआ।
प्रथम दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह ने विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द राम व बड़ी संख्या में आगंतुकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं मार्च पास की सलामी लेकर किया।
घोसी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन बच्चों द्वारा मार्चपास्ट के साथ सामुहिक पीटी, दौड़ आदि प्रतियोगिता किया गया।
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि खेल कोई भी हो उसे खेल की भावना से खेला जाना चाहिए।खेल भावना की जरूरत हर जगह होनी चाहिए। बच्चों में असीम प्रतिभा होती है इस तरह के आयोजनों से उनकी प्रतिभाओं का निखार होता है। इन प्रतिभावों को पहचान कर उसे सही मंच देने की आवश्यकता है। बेसिक के बच्चे आज किसी से किसी मायने में काम नही है। विशिष्ट अतिथि शिवचन्द राम ने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास ही नही होता अपितु आगेबढने की भावना का विकास भी होता है। खेल आज कैरियर, रोजगार के साथ साथ यश और समृद्धि भी दिलाता है। राज्यअध्यापकपुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.रामविलासभारती ने आभार ज्ञापित किया।
शुभारंभकार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार व संचालन भूपेन्द्र दीक्षित ने किया। इस अवसर पर एबीएसए धर्मेंद्र कुमार,डॉ. राम विलास भारती, रूपेश पाण्डेय,राम सिंह, राम प्रभाव सिंह, रिजवान अहमद, रामकेर यादव,सुदर्शन कुमार, दिनेश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, संजय सिंह,डॉ रामशिरोमणि, राज्य पुरस्कृत शिक्षक प्रदीप वर्मा, अशोक यादव,प्रीति नरेश,वंदना गुप्ता, पूजा पांडेय, साधना निगम,अनुज भारती, नीता राय, रागिनी यादव, मनोज राय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button