बैतूल:अयोध्या के लिए पदयात्रियों का दल 28 को होगा रवाना,जिले की नदियों और गांव की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचेगे
मध्य प्रदेश और से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। सूर्यपुत्री मां ताप्ती का पवन उद्गम स्थल मुलताई सहित जिले की 103 नदियों के जल और 1341 गांव की माटी के साथ लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की पावन नगरी अयोध्या धाम में राधकृष्ण मंदिर से अयोध्या पैदल पदयात्रा के साथ चार पदयात्री धनंजय सिंह ठाकुर, केशव मोरले, दिनेश इरपाचे और वासुदेव गुजरे अयोध्या पहुंचेंगे। पदयात्री धंनजय सिंह ठाकुर ने बताया कि दल 28 दिसम्बर को बैतूल गंज के राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगा और लगभग 12 सौ किमी की दूरी तय कर 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा। केशव मोरले ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि 500 वर्ष के बाद हम अयोध्या में राम लाल का मंदिर का निर्माण कर पाए जो की हम सभी के आस्था, भावना और विश्वास का केंद्र है। हम जल, मिट्टी व ध्वज लेकर के चार पदयात्री बैतूल से अयोध्या जाएंगे। धनंजय सिंह ठाकुर ने जिलेवासियों से आव्हान किया है कि 22 जनवरी को प्रत्येक घर पर पांच दीपक लगाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाए क्योंकि यह 500 वर्ष के बाद यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर वर्षा गाडेकर, डॉ.राजेंद्र सिंह ठाकुर, मनोहर कावडक़र, विरेन्द्र बुहाडे, डॉ.कृष्ण धोटे, गगनदीप खरे, रेखा शिवहरे, देवकरण मुकेश सरले, चरणजीत परोथी, लाखन सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे।