मऊ:एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में पोखरी से हटाया गया अतिक्रमण
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ: घोसी नगर के मदापुरस्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से 2सौ मीटरदक्षिण पोखरी को पाट कर हुए अवैध पक्के निर्माण को एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में बोलडोजर से ध्वस्त कर धवस्थिकरण किया गया।इस अवसर पर कोतवाली पुलिस के साथ पीएसी बल लगी रही।
घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक से 2सौ मीटर दक्षिण तरफ मदापुर में 506 कड़ी की पोखरी है।पोखरी की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत पर अधिकारियों के निर्देश पर अक्टूबर में लेखपाल पंकज चौहान द्वारा पोखरी के सीमांकन में अबरार,रईस, जावेद आदि के द्वारा पोखसरी पर 40 कड़ी में पाटकर पक्का निर्माण कर लिया गया था।इसको लेकर तहसीलदार न्यायालय से उन सभी को10अक्टूबर23 को अतिक्रमण को हटाने की नोटिस देने के साथ परिसर में चस्पा कर दिया गया।इनलोगो को कईबार मौखिक निर्देश के बाद भी अवैध निर्माण को न हटाने पर मंगलवार को एसडीएम सुमित सिंह, तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा राजस्व एवं नगरपंचायत कर्मियों, के साथ पुलिस फोर्स और नगरपंचायत की जेसीबी को लेकर अवैध निर्माण का धवस्थिकरण शुरू कर दिया।एक बजे से 3बजे के बीच दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया।इस अवसर पर तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा, लेखपाल पंकज चौहान, विमलेश, उपनिरीक्षक घोसी नगर आदि उपस्थित रहे।
इस सम्बंध में एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि नगर के मदापुर में गाटा संख्या729 में 506 कड़ी पोखरी के नाम से दर्ज है।जिसपर अबरार,जावेद, रईस आदि ने 40कड़ी भूमि पर अवैध रूप से पक्का भवन निर्माण कर लिया था।नोटिस के बाद अवैध निर्माण न हटाने पर यह कार्यवाही हुई है।जिन लोगो ने पोखरी,सरकारी भूमि आदि पर निर्माण कर लिए है वे स्वयं ध्यवस्त करले।अन्यथा उनके विरुद्ध धवस्थिकरण की कार्यवाही होगी।