अमरावती:राजवीर संघटना ने उठाई रजा नगर के हजारों नागरिकों को हक दिलवाने के लिए आवाज,बडनेरा नई बस्ती स्थित रजा नगर को झोपड़पट्टी घोषित कर पी आर कार्ड देने की मांग
पालकमंत्री, मनपा आयुक्त, विभागीय आयुक्त ,जिला अधिकारी को सौंपा निवेदन,,,
संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर, अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना मानो अमरावती शहर एवं बडनेरा शहर वासिवो को इंसाफ दिलाने के लिए एक मसीहा की तरह भूमिका निभा रहा है जहां एक और राजवीर संघटना का अमरावती शहर जिला एवं बडनेरा में बोलबाला शुरू है वही अपनी तेज तर्रार भूमिका का परिचय देते हुए बडनेरा नई बस्ती स्थित रजा नगर को झोपड़पट्टी घोषित करवाने के लिए राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के नेतृत्व में मनपा आयुक्त जिला अधिकारी पालकमंत्री के अलावा विभाग या आयुक्त को हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं की उपस्थिति में
निवेदन सौंपा गया है निवेदन में बताया गया है कि बडनेरा नई बस्ती की रजा नगर झोपड़पट्टी 30 से 40 वर्षों से बसी हुई है इस बस्ती में बिजली पानी, घर टैक्स, राशन कार्ड, आधार कार्ड की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध है परंतु सरकार की विधि योजनाओं से रजा नगर कोसों दूर है इस परिसर में 7 से 8 हजार नागरिकों की संख्या है 5 से 6 सौ घर रजा नगर झोपड़पट्टी में रहते हैं परंतु सरकार की विविध योजनाओं से कोसों दूर रहने के कारण इन्हें पी आर कार्ड, की योजनाओं से भी दूर रखा गया है इसके अलावा घरकुल योजना का भी लाभ रजा नगर परिसर वासिवो को हासिल नहीं हो रहा है इस तरह का उल्लेख निवेदन में किया गया है रहमत खान उर्फ रम्मू ने फिर एक बार यह साबित कर दिया है कि राजवीर संघटन के बैनर तले अमरावती शहर बडनेरा शहर के अलावा संपूर्ण जिले भर की जनता पूरे विश्वास एवं भरोसे के साथ जुड़ रही है इसका एकमात्र कारण यह दिखाई दे रहा है कि राजवीर संघटना द्वारा उठाए गए हर मुद्दे पर जनता को सफलता मिलते हुए दिखाई दे रही है और शहर भर की जनता के कार्य तेज गति से हो रहे हैं नेता तो आश्वासन दे रहे हैं परंतु राजवीर संघटना निस्वार्थ, निशुल्क शहर की जनता के कार्य शासन प्रशासन एवं सरकार से करवा रहा है यह बात विशेष है इसी का कारण है कि राजवीर संघटना से लगातार जनता एवं युवा स्वयं खुशी से जुड़ रहे हैं राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने बताया है कि रजा
नगर परिसर राजनीतिक अखाड़े का शिकार हो चुका है इसी का कारण है कि रजा नगर परिसर की जनता का वोटो के लिए राजनेता इस्तेमाल करते आए हैं परंतु अब ऐसा नहीं होगा और राजवीर संघटना संपूर्ण बडनेरा शहर वासियों एवं रजा नगर की जनता को हक दिलवाने के लिए तैयार हो गया है और उनका उनका हक दिलवाने तक खामोश नहीं बैठेगा रजा नगर की जनता का वोटो के लिए इस्तेमाल करने वाले राजनेताओं को उनकी जगह भी समय आने पर राजवीर संघटना बराबर दिखाएगा कई छुट भैया राजनीतिक नेता रजा नगर परिसर में भोली भाली जनता को बहकने के लिए और राजनेताओं को वोट दिलवाने के लिए आए और अनेक आश्वासन देकर चले गए परंतु आज तक रजा नगर को झोपड़पट्टी का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ ऐसे दलालों की एवं राजनेताओं की नौटंकी को भी राजा नगर की जनता बंद करवाएगी इस तरह की खुली चेतावनी राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने दी है रजा नगर को झोपड़पट्टी का दर्जा दिलवाने के लिए राजवीर संघटना हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं समय आने पर संबंधित मंत्रियों एवं मंत्रालय का घेराव भी क्यों न करना पड़े किया जाएगा और इससे भी ज्यादा हो सके तो न्यायालय की शरण ली जाएगी इस तरह की भी चेतावनी दी है निवेदन देते समय रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व में रजा नगर की हजारों महिला एवं पुरुष के अलावा युवाओं की संख्या उपस्थित थी