मऊ:घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक के पीछे दूसरे दिन एसडीएम सुमित सिंह एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय की उपस्थिति में पोकलैंड से हुआ धवस्थिकरण
घोसी।मऊ।घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक के पीछे एसडीएम सुमित सिंह एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय की उपस्थिति में दूसरे दिन भी धवस्थिकरण।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ: घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक के पीछे बगल में बने अवैध निर्माण धवस्थिकरण के दूसरे दिन एसडीएम सुमित सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने घोसी कोतवालीपुलिस के साथ पीएससी बल के साथ पोकलैंड मशीन से निर्धारित लम्बाई तक हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया।शनिवार को जेसीबी मशीन एवं मजदूरों से बहुत ही कम धवस्थिकरण हो पाया था।नक्सा के विपरीत हुए निर्माण कार्य के धवस्थिकरण को लेकर एसडीएम सुमित सिंह, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय कोतवाल राजकुमार सिंह के साथ पुलिस बल एवं राजस्व कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुच कर 12 बजे पोकलैंड मशीन को दोहरीघाट से मांगा कर धवस्थिकरण शुरू किया।इस कार्य में कटर मशीन मजदूरों के सहयोग से पोकलैंड ने 4चार बजे तक निर्धारित अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।मास्टरप्लान के द्वारा पास नक्से के विपरीत मदापुर निवासी गयास आलम ने व्यावसायिकनिर्माण कार्य किया था।जिसको संज्ञान में लेकर प्रशासन ने नोटिस दिया था।उसी के तहत दूसरे दिन भी धवस्थिकरण की कार्यवाही हुई।
उपजिलाधिकारी सुमित सिंह ने कहा कि जो भी नियम विरुद्ध अतिक्रमण या निर्माण करेगा उसके विरुद्ध जो भी विधिक कार्यवाही होगी।
इस अवसर पर तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा, कोतवाल राजकुमार सिंह,नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा,मास्टरप्लान जेई शादाब खान, वीरेन्द्र सिंह, लेखपाल पंकजचौहान, पुलिसबल उपस्थित रहे।