अमरावती:परतवाड़ा में ग्रामीण पोलिस की 33 नग देसी बम सहित एक आरोपी बावरी गिरफ्तार
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
परतवाड़ा,
अचलपुर परतवाडा जुड़वा नगरी में दहलाने की तैयारी करने वाले कुख्यात आरोपी जसपालसिंह सोहनसिंह बावरी 40 वर्ष रहेवासी आझाद नगर परतवाड़ा,को ग्रामीण पोलिस ने गिरफ्तार कर करीब 33 नाग देसी बम बरामद किए गये हैं यह बम वनयजीवों की शिकार में इस्तेमाल किए जाते हैं, गुप्त माहिती के आधार पर एलसीबी ने यह कार्रवाई की आरोपी के घर जाकर ताबिश दि थी और तलाशी में 33देसी बम बरामद हुए यह बम मानवी जीवन के लिए धोकादायक है आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद सिंगुरी अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली के मार्गदर्शन में ए पी आय सचिन पवार युवराज मानमोठे नमोट रविंद्र वहाड़े, स्वप्निल तंवर ,सागर नाठे शांताराम सोनोने, मंगेश मानमोड़े नहीं यह कार्यवाही को अंजाम दिया,