अमरावती,राजवीर संघटन के बिच्छू टेकड़ी राहुल नगर में पैन कार्ड एवं आभा कार्ड कैंप को मिला भारी प्रतिसाद
300 महिला, पुरुष एवं युवाओं ने बिच्छू टेकडी ,राहुल नगर में उठाया शिबिर का लाभ,,
राजवीर संघटना द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की चपरासीपुरा प्रभाग के नागरिकों ने की प्रशंसा,,,
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के मार्गदर्शन में लगातार अमरावती शहर एवं बडनेरा शहर की जनता के हित में विविध उपक्रम चलाकर सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंचाने का काम राजवीर संघटना कर रहा है इसी तर्ज पर चपरासीपुरा प्रभाग के बिच्छू टेकडी राहुल नगर में राजवीर संघटना के कार्यालय पर दो दिवसीय पैन कार्ड एवं आभा (स्वस्थ) कार्ड कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क पैन कार्ड एवं आभा स्वस्थ कार्ड बनवाकर दिया गया बताया जाता है कि आभा कार्ड के बाद आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है जिसमें गरीब जरूरतमंद नागरिकों को₹5 लाख रुपए तक स्वस्थ खर्चा सरकार की तरफ से उपलब्ध किया जाता है इस तरह आज के समय में नागरिकों की जरूरत बढ़ जाने के कारण एवं सभी कागज पत्र तैयार रखने हेतु अपनी पहचान बनाने के लिए पैन कार्ड जरूरी है इस पैन कार्ड की भी सुविधा राजवीर संघटन के दो दिवसीय आयोजित शिविर में उपलब्ध करवा कर नागरिकों के लिए तैयार करवाया गया है इस शिविर में बिच्छू टेकडी ,चपरासीपुरा, राहुल नगर, एकता नगर, गजानन नगर, नंदनवन कॉलोनी, जेल क्वाटर परिसर ,अंध विद्यालय ,देवी नगर, आशियाना क्लब , ईट भट्टी परिसर ,के 300 से ज्यादा महिला एवं पुरुष युवाओं ने लाभ उठाया आगे भी इसी तरह का नियोजन एवं शिविर संपूर्ण अमरावती शहर में राजवीर संघटना चलाएगा इस समय राजवीर संघटन के बिच्छू टेकडी ,राहुल नगर, चपरासीपुरा के विविध पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य योगदान नागरिकों के लिए दिया राजवीर संघटन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं कि यह कार्य पर नागरिकों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की है और कहां है कि राजवीर संघटना जो मुहिम चपरासीपुरा प्रभाग में कुछ ही दिनों में चल रहा है ऐसी मुहिम यदि राजवीर संघटना लगातार चलाएं तो वह दिन दूर नहीं की चपरासीपुरा प्रभाग बिच्छू टेकडी ,राहुल नगर एवं विविध क्षेत्रों के नागरिकों की समस्या तुरंत ही हल होगी और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा इस तरह की भी चर्चा नागरिकों में जोर पकड़ते हुए दिखाई दे रही है