मठ गड़वाघाट आश्रम पर नहीं आ सकें महाराज

प्रसाद ग्रहण और आश्रम के बाहर लगे मेले की दुकानों से सामान खरीद कर अपने घरों को रवाना हुए अनुयाई

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर के रेवडापरसपुर में स्थित मठ गड़वाघाट आश्रम में हर वर्ष श्रीं श्रीं 108 श्री स्वामी सतगुरुसरनानंद जी महाराज परमहंस वाराणसी से आते थे। रविवार को उनके आने का कार्यक्रम था। इसी लिए मठ गड़वाघाट आश्रम में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन महाराज की तबीयत खराब होने के कारण वें नहीं आ सकें

इस अवसर पर भोर के समय से ही आश्रम पर दूर-दूर से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।‌ सुबह के लगभग दस बजे तक काफी संख्या में महाराज के अनुयाई आश्रम पर पहुंच गए थे। जो वहां पहुंचने के बाद महाराज के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन बाद में मठ गड़वाघाट आश्रम के महाराज

ब्रह्मादयालानंद जी महाराज व रामकृष्ण देवानंद जी महाराज ने बताया कि महाराज के आने का तो कार्यक्रम था। लेकिन उनकी तबियत कुछ ठीक न रहने के कारण वें नहीं आ रहें हैं। सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उसके बाद महाराज के अनुयाई आश्रम के बाहर मेले में लगें दुकानों से सामानों की खरीदारी कर अपने घरों के लिए निकल गए।

इस मौके पर रामचंद्र यादव, डॉ.विनोद सोनकर शास्त्री, रतनलाल यादव, सोहनलाल गौतम, महेंद्र मौर्य, छोटेलाल, रामसिंह, त्रिवेणी यादव, राजेंद्र यादव, श्यामलाल बिंद, घनश्याम यादव, राजकुमार जायसवाल, रवि सोनकर व विनोद यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button