मऊ:आरक्षण हक है,भीख नही।बुद्धमित्र मुसाफिर
घोसी नगर के मझवारामोड स्थित डीएस हाल में संविधान एवं आरक्षण ब विषय गोष्ठी में बोलते मुख्य अतिथि।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी।स्थानीयनगर के रामलीला मैदान के सामने स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में रविवार को डा अम्बेडकर मिशन बढ़ाओ के तत्वावधान में संविधान एवं आरक्षण बचाओ विषय पर र सेमिनार का आयोजन जिलाध्यक्ष शिवकुमार प्रियदर्शी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि बुद्धमित्र मुसाफिर सहित अन्य वक्ताओं ने संविधान का महत्व दर्शाते हुए हक एवं सम्मान की लड़ाई के लिए आगे आने का अपील किया ।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव बुद्ध मित्र मुसाफिर ने कहाकि आज आप सभी को जो सम्मान मिल रहा है ।वह संविधान की ही देन है ।आरक्षण कोई भीख नहीं अधिकार है।बाबा साहेब अम्बेडकर ने गोलमेज कांफ्रेंस में प्रतिनिधित्व यानी आरक्षण का अधिकार की शुरुआत कर दी थी।बाबा साहब ने समाज विषसमता की जड़ जातिवाद को समाज से समाप्त करने पक्षधर थे,आज जातिवाद को मिटाने की जरूरत है ।इसीलिए बाबा साहेब ने बौद्ध धर्म का मार्ग दिखाया ,क्योंकि बौद्ध धर्म में मानव मानव एक समान है।इसमें जातियों के लिए कोई स्थान नहीं है ।बल्कि बौद्ध धर्म जाति विहीन है।उन्होंने उपस्थित लोगों से शिक्षित ,संगठित एवं संघर्षशील होने के साथ ही समाजहित में कार्य करने का अपील किया ।
मुख्य वक्ता प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार प्रबुद्ध , एवं उषा शास्त्री ने सबोधित करते हुए कहाकि आज समाज में दलितों को मुख्य धारा में लाने के लिए संविधान अहम् भूमिका निभाया।यदि बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर संविधान के माध्यम से आरक्षण की व्यवस्था नहीं की होती तो दलितों एवं अछूतों को उनके अधिकार नहीं मिलती ।राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सर्वजीत आर्या,जिलामहासचिव संजय कुमार ,राष्ट्रीय सलाहकार आरपी राम एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव देशराज वर्मा ने कहाकि आप सभी को अपने हक एवं सम्मान को बचाये रखने के लिए सदैव क्रियाशील रहने की जरूरत है ।यदि आप निष्क्रीय हो गये तो अपने हक एवं सम्मान को बचा नहीं पायेंगे ।इसलिए आपके ही कंधों पर ही आपका हक एवं सम्मान तथा आरक्षण टीका हुआ है।सेमीनार को जिलाध्यक्ष शिवकुमार प्रियदर्शी,वीरेंद्र कुमार गौतम,धनंजय कुमार ,रविरंजन ,डा रामविलास भारती आदि ने भी सम्बोधित करते हुए शिक्षित एवं संगठित होने पर बल दिया ।संचालन जिला महासचिव संजय कुमार ने किया।इस अवसर पर मोहन कुमार ,संतोष कुमार बौद्ध,राम पलट राम,पीडी टंडन,ओपी मन्नान,रविकांत गौतम,रूपचंद भारती,जितेंद्र कुमार गोयल,राजेंद्र राम,कंचन,शीला, नन्दलाल,जगदीश राम,अमरनाथ,मंगलसेन आदि उपस्थित रहे।