मऊ:एसडीएम सुमित सिंह ने तीन धान क्रय केंद्रों के साथ नवनिर्मित आईटीआई का किया निरीक्षण
एसडीएम सुमित सिंह द्वारा घोसी क्षेत्र के धान क्रय केंद्रो के साथ पिउवा ताल स्थित आईटीआई का निरीक्षण।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:उपजिलाधिकारी सुमितसिंह द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर वृहस्पतिवार को क्षेत्र के तीन धान क्रय केंद्रो की जांच कर आवश्यक निर्देश दिया।सरहरा जमीन सरहरा स्थित एक केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर सचिव, केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या भेजने का निर्देश दिया।साथ ही पिउवाताल बने नवनिर्मित राजकीय आईटीआई भवन का भौतिक निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश निर्माण इकाई को दिया।उपजिलाधिकारी सुमित सिंह एवं एएमओ घोसी दिवाकर के साथ सरहरा ज़मीन सरहरा स्थित साधन सहकारी समिति घोसी के निरीक्षण में पाया कि की यहा धान खरीद से सम्बंधित अभिलेख अपूर्ण है,बोरे स्टाक की तुलना में 1080 खाली बोर कम मिले।किसानो से अंगूठा लगवा कर खरीद करने वाली इपास मशीन डिस्चार्ज मिली।जिसके चलते किसान परेशान रहे।प्रभारी सुभासचन्द्र यादव ने जानकारी दिया कि दस हजार कुंतल लक्ष्य की तुलना में 1968 कुंतल धान खरीद हुई है।जाच में एसडीएम ने यह भी पाया कि पावर डस्टर से धान साफ कर खरीद नही हुआ है।इसके बाद एसडीएम साधन सहकारी समिति नादवासराय के निरीक्षण में प्रभारी सुषमा सिंह ने बताया कि लक्ष्य10000 कुंतल की तुलना में 538 कुंतल खरीद हुई है।इसके बाद टीम क्रयविक्रय समिति पुरानी दाल मिल घोसी का निरीक्षण किया। यहा केन्द्र प्रभारी इंद्रजीत पटेल ने बताया कि लक्ष्य10000 कुंतल की तुलना में 568 कुंतल खरीद हुई है।।दोने केन्दों पर बोरो की उपलब्धता, अभिलेख सही मिले।जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सुमित सिंह ने निर्माण इकाई आवासविकास के एई,जेई एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार के साथ पिउवा ताल स्थित नवनिर्मित आईटीआई कालेज के परिसर का भौतिक निरीक्षण किया।कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश निर्माण इकाई के सहायक अभियंता को दिया।ताकि पढ़ाई जल्द शुरू हो सके।इस अवसर पर जेई लल्लन प्रसाद,राजस्वनिरिक्षक अमिला, लेखपाल राजेश सिंह,