मऊ:किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के पेराई सत्र के शुभारंभ मंगलवार को डीएम अरुण कुमार करेगे
घोसी स्थित चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र का मंगलवार को होगा शुभारंभ।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के वर्तमान पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा विधिविधान से डोंगा पूजन के साथ होगा।मिल प्रबंधन द्वारा मिल को सुचारू रूप से चलाने के साथ पर्याप्त मात्रा में गन्ना पेरने के साथ अच्छी गुणवत्ता की चीनी के उत्पादन के लिए नवीनीकरण कार्य अंतिम चरण में है।प्रधानप्रबंधक शैलेंद्र अष्ठाना ने बताया कि मिल को सुचारू रूप से चलाने को लेकर व्यवस्था के लिए अधिकारी, कर्मचारी परिश्रम कर रहे हैं।गन्ना विभाग की टीम सीसीओ वीपी सिंह के नेतृत्व में गन्ना किसानों के बीच जनसम्पर्क कर के मिल को पर्याप्त मात्रा में ताजा एवं साफसुथरा गन्ना आपूर्ति के लिए जागरूक कर रहे है। साथ ही शरद कालीन गन्ने की बुआई के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे है।जिलाधिकारी के निर्देशन में इस वर्ष20लाख कुंतल गन्ना परेने का लक्ष्य है।हम सब की कोशिश होगी की लक्ष्य से अधिक गन्ना पेर कर अच्छी गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर सके।मुख्य अभियंता डीसी अग्रवाल ने बताया कि हम सबकी कोशिश रहे गी की मिल पूरी क्षमता के साथ बिना रुकावट के चले।इसको लेकर कार्य हो रहा है।सीसीओ वीपी सिंह ने किसान भाइयों से अपील किया कि गन्ना विभाग द्वारा नियमानुसार गन्ना पर्ची को सम्बंधित किसानों के कार्यालय में दर्ज मोबाइलों में एसएमएस से भेज दिया गया है।किसान भाई अपने मोबाइल को देखने के साथ निर्धारित समय पर साफसुथरा, ताजा ही गन्ना की आपूर्ति क्रय केंद्र पर करे।