लोबिन हेम्ब्रम ने की जेएमएम से बगावत, राजमहल से निर्दलीय भरा पर्चा

Lobin Hembram defects from JMM, fills independent form from Rajmahal

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में होने वाले राजमहल क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साहिबगंज में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

 

 

 

साहिबगंज, 7 मई । लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में होने वाले राजमहल क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साहिबगंज में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

 

 

 

 

उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पहले दिन मंगलवार को बोरियो से झामुमो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी विजय हांसदा के विरुद्ध चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन कर पार्टी से बगावत कर दी।

 

 

 

 

लोबिन हेम्ब्रम ने अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट से विजय हांसदा दो बार सांसद चुने गए हैं।

Related Articles

Back to top button