Azamgarh news:बिंद्रा बाजार से खरिहानी बाजार सड़क पर अतिक्रमण को लेकर चलाया जा रहे अभियान में पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर अधिकारियों की बैठक
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़।बिंद्रा बाजार से लेकर खरिहानी बाजार के चौड़ीकरण को लेकर लोगों को नोटिस और अलाउंस के माध्यम से 5 अगस्त से अपने घरों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए चेतावनी दी गई थी जिस पर बाजार के सैकड़ों की संख्या में लोग बिंद्रा बाजार के लोग पूर्व राज्य मंत्री बिंद्रा बाजार निवासी पूर्व राज्यमंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के आवास पर पहुंचे और अपनी व्यथा को बताया जिस पर सोमवार की सुबह अधिकारियों की टीम और बाजार वासियो के साथ पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर बैठक हुई।जिसमें उप जिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि मुख्य तिराहे से लेकर 200 मीटर दूरी पर सभी लोग अपना अतिक्रमण पूरी साफ करले , एक्सियन पीडब्ल्यूडी विमल श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि बाजार में जो गंदगी नाली के अभाव मे है उसे उच्च अधिकारियों के बजट बनाकर भेज दिया जाएगा ताकि जल्द ही सुंदरीकरण हो।वहीं पूर्व राज्यमंत्री ने लोगों से अपील भी किया कि अपने सामने लगे हुए अतिक्रमण को हटाने और शासन के कार्य में सहयोग करेंं। इस मौके पर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह , एइ आर के विश्वकर्मा,एसडीओ बिजली विभाग सुधीर मल बिसेन , लेखपाल रामप्यारे यादव, अजय विश्वकर्मा, लल्ल्न गुप्ता,सन्तोस, अशोक गुप्ता , समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे बैठक के बाद एसडीएम ने बाजार का भ्रमण कर लोगों को रोड से और तिराहे से अतिक्रमण हटाने को कहा और सभी टैक्सी स्टैंड के ड्राइवरों को अवगत कराया कि 200 मीटर की दूरी पर गाड़ी खड़ी करेंगे।