गाजीपुर:मौनी बाबा मेला में मुस्तैद है आपदा मित्र
गंगा के किनारे अपने ड्यूटी निभा रहे आपदा मित्र,तहसीलदार के आदेश पर लगी आपदा मित्रों की ड्यूटी
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर सुआपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर आपदा मित्र मुस्तैद है।
बताते चलें कि पांच दिवसीय लगा मौनी बाबा का मेला में गंगा के किनारे रात में भी आपदा मित्र अपनी ड्यूटी इमानदारी से निभा रहे हैं।तहसीलदार के आदेश पर आपदा मित्रों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई गई।सुबह चार बजे भोर से एक बजे दोपहर तक अनिल निषाद, सिंटू व राधेश्याम तथा दोपहर एक बजे से रात दस बजे तक पप्पू, अखिलेश निषाद व मनचन्दा उपाध्याय की ड्यूटी लगाई गई है। आपदा मित्रों ने बताया कि बीते कुछ महीनों पहले हम सभी लखनऊ में ट्रेनिंग किये थे। रात में भी ड्यूटी कर रहे आपदा मित्रों को देखकर क्षेत्र की जनता तारीफ कर रही है।