Azamgarh news:च्यवनप्राश से लदे पिकअप का माल उतरवाने के लिए दो व्यवसायी आए आमने सामने

रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में उस समय दो व्यवसायी आमने सामने आ गए जब च्यवनप्राश से लदा पिकअप फुलवरिया के स्थित उत्तम ट्रेडर्स पर करीब 200 पेटी माल उतरने लगा ।
बताते चले की अंबेडकर नगर के अकबरपुर से उत्तम ट्रेडर्स के जीएसटी बिल के नाम से 200 पेटी च्यवनप्राश पिकअप गाड़ी पर लदी हुई थी पिकअप ड्राइवर को अंबेडकर नगर के व्यवसायी द्वारा जीएसटी का बिल देकर और उसके अतिरिक्त एक और दवा व्यवसाय का भी मोबाइल नंबर देकर वहां से भेज दिया गया और उससे कहा गया कि माल सबसे पहले इस दिये नंबर पर ले जाकर छोड़ना पिकअप ड्राइवर जब अहिरौला के करीब पहुंचा तो उस लिखे नंबर पर कॉल करने लगा और घंटों तक अहिरौला के बाईपास पर अपनी गाड़ी लेकर खड़ा रहा फोन के न लगने पर उसने जिस नंबर पर जीएसटी का बिल कटा हुआ था उसे नंबर पर संपर्क किया बात होने के बाद व्यवसायी ने बताया कि जीएसटी नंबर मेरा है और मेरी दुकान उत्तम ट्रेडर्स के नाम से फुलवरिया में स्थित है और आपको चवनप्राश की 200 पेटी माल हमारे फुलवरिया स्थित दुकान उत्तम ट्रेडर्स पर उतारनी है पिकअप ड्राइवर जब अपनी पिकअप पर लगे च्यवनप्राश का खेमा लेकर फुलवरिया के उत्तम ट्रेडर्स पर पहुंचता है और माल उतारने लगता है तो किसी तरह से अहिरौला के दूसरे व्यवसायी को पता चलता है कि उत्तम ट्रेडर्स फुलवरिया पर अंबेडकर नगर से आया हुआ चवनप्राश का खेमा उतर रहा है जहां अहिरौला के व्यवसायी और उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी उत्तम ट्रेडर्स पर पहुंच गए और वहां पर माल उतारने के लिए मना करने लगे जिस कारण दोनों व्यवसायी के बीच में काफी गर्मा गर्मी व नोक झोक भी हुई इसी बीच में अहिरौला थाने से पहुंची हुई पुलिस भी अपना पुलिसिया रुवाब दिखाते हुए पिकअप के ड्राइवर और उसके खलासी से कहती है कि मेरे गाड़ी में दो पेटी चवनप्राश को रख दो चवनप्राश का पेटी पुलिस की सरकारी गाड़ी में रखते हुए किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल है एक वीडियो और भी वायरल होता है जिसमें दिखाई दे रहा है कि अहिरौला के जिस पुलिसकर्मी ने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर च्यवनप्राश की पेटी रखवाये थे उसमें वह माफी मांगते और हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं मामला यूं तो जीएसटी से कर चोरी का जुड़ा हुआ लगता है इस पर तो एक कहावत खूब बढ़ती है कि खाये कोई और भरे कोई और जीएसटी तो किसी और के नाम से कट रही है लेकिन माल किसी और के यहां उतार रहा है ।।
फिलहाल च्यवनप्राश के मुख्य व्यवसायी के द्वारा मामला बढ़ता देखते हुए माल खुद अपने यहां वापस मंगवा लिया गया ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button