30 नंबर को होगा भोजन के साथ हिमांशु+प्रियांशु सेवा सदन का भव्य उद्घाटन समारोह
रिपोर्ट: रोशन लाल
अनुभवी और योग्य डाक्टर द्वारा सोनोग्राफी, पैथालॉजी, आपरेशन जैसे बच्चेदानी,हार्निया, हाइड्रोसील, बवासीर व डिलीवरी की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी डाक्टर एस के यादव ने बताया कि केशवपुर (श्रीराम) मेन रोड नहर के पास लाटघाट आजमगढ़ उद्घाटन समारोह होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें बिरहा गायक कलाकार शुष्मा भारतीय आजमगढ़ और अशोकलाल यादव आजमगढ़ के बीच मुकाबला होगा डाक्टर एस के यादव ने बताया कि अनुभवी डाक्टर उपस्थित रहेंगे शारदा सहायक खंड 32 नहर पुल के पास बिरहा मुकाबला में अशोक लाल यादव और सुषमा भारती के बीच दंगल होगा जिसमें लोग उपस्थित होंगे।