सड़क दुर्घटना मामले में नारपोली पुलिस ने की शिकायत दर्ज

Narpoli police registered a complaint in the road accident case

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी नारपोली पुलिस व्दारा अंजूर फाटा, कोटक बैक के सामने हुए सड़क दुर्घटना में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता विजय दत्त लांडगे जो आनंदनगर चाल, बाबूराव चौघुले कालेज के पास, अंजूरफाटा, भिवंडी के निवासी हैं, ने दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराई। यह सड़क घटना ३ जनवरी २०२५ को कोटक बैंक के पास, अंजूरफाटा के पास हुई। शिकायत के अनुसार, एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिकायतकर्ता के भाई कैलास दत्त लांडगे (४२) को टक्कर मार दी। हादसे के बाद, घायल कैलास को तत्काल स्पेक्ट्रा अस्पताल, अंजूरफाटा और फिर सायन अस्पताल, मुंबई ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button