आजमगढ़:रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पर बढ़ी चौकसी,दहशत का माहौल,चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया, रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे फोन आने से महकमे में सनसनी फैल गई। रेलवे परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिए गए हैं( There was a stir on the information of receiving threats to blow up the Azamgarh railway station, sensation spread in the department after receiving calls threatening to blow up the railway station. Security has been beefed up in the railway premises)रेलवे परिसर में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की गहनता पूर्वक पड़ताल की जा रही है। आरपीएफ, जीआरपी व सिधारी थाने की पुलिस संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर रही है। हर तरफ पुलिस पैनी नजर रखे हुए है,मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के डायल 112 पर किसी ने फोन कर आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल आमगजढ़ पुलिस को दी। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता शुरू करने के साथ ही जांच और निगरानी कड़ी कर दी है। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही निगरानी भी कड़ी कर दी गई है। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी व सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्टेशन पर आने वाले लोगों के बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया। इसके बाद एक-एक कर लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। हर तरफ पुलिस तैनात रही।किसी ने डायल 112 पर कॉल कर आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। आरपीएफ, जीआरपी व सिधारी थाने की पुलिस स्टेशन संयुक्त रूप से जांच-पड़ताल कर रही है। सतर्कता पूरी तरह से बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। स्टेशन पर आने वाले सभी लोगों को चेक किया जा रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रमेशचंद मीना