मऊ:आईएमए द्वारा घोसी नगर के बड़ागांव शिया मोहल्ले में निःशुल्क जांच शिविर में 350 मरीजों को देखा गया

घोसी नगर के बड़ागांव शिया मोहल्ले में आईएमए द्वारा आयोजित शिविर में चेकअप करते डॉक्टर।डायबिटीज पर सलाह देते डा क्षितिज आदित्य।सम्मनित होते ग्रापए के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी।स्थानीय नगर के बड़ागांव शिया मोहल्ले में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिशन मऊ के तत्वावधान में डायविटीज अवरनेस कार्यक्रम एवं निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया।जिसमें350 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ चैयरमैन मुन्ना गुप्ता एवं अध्यक्ष डा पीएल गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया।नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एनके सिंह एवं डा एचएन सिंह ने कहाकि डायविटिज एक ऐसा रोग है जो किसी व्यक्ति के किसी भी अंग को प्रभावित करता है ।इस रोग के मरीजों को मोतियाबिन्द होने की संभावना प्रबल हो जाती है ।ऐसे में आँखों का योग्य चिकित्सकों से चेक कराकार परामर्श के अनुसार ईलाज कराये।रेटिना को भी प्रभावित करती है ।इसलिए डायविटीज से सतर्क रहें ।फिजिशियन डा आरएन मिश्रा एवं सीएस सहानी ने कहाकि संतुलित आहार के आभाव में डायविटीज तेजी के साथ अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसलिए आप सभी संतुलित आहार लेने के साथ ही साथ अधिक से अधिक शारीरिक श्रम करें ।तभी जाकर आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा। सर्जन डा एससी तिवारी एवं क्षितिज आदित्य ने कहाकि अधिक से अधिक शारीरिक श्रम करें।जिससे मधुमेह से निजात मिल सकती है ।वसा युक्त पदार्थों का सेवन कम से कम करें।शुगर युक्त पदार्थों के सेवन से परहेज करें ।निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डा पीएल गुप्ता,डा सीएस साहनी, डा एससी तिवारी,डा रेनू सिंह,डा पवन कुमार, डा यूपी राव, डा क्षितिजआदित्य, डा एचएनसिंह,डा आरएन मिश्रा ,डा एनकेसिंह,डा राजकुमारसिंह, डा अनिलकुमार,आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया।आयोजक बार अध्यक्ष शमसुल हसन ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के साथ सब के प्रति आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुन्नाप्रसादगुप्ता,ग्रपाए अध्यक्ष हरिद्वार राय,प्रमुख
डा रामकृष्णयादव,डा सुजीत सिंह,नागेंद्रराय, विनोद सिंह,दुरुलहसन,अनिल मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button