मऊ:डीएम अरुण कुमार एवं एसपी अविनाश पाण्डेय के साथ एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने तहसील दिवस में सुनी जनसमस्या
घोसी तहसील में तहसील दिवस पर जनसमस्यायो को सुनते डीएम अरुण कुमार, एसपी अविनाश पाण्डेय तथा एसडीएम सुमित कुमार सिंह
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं एसपी अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 80 फरियादियों ने अपनी फरियादें जिलाधिकारी मऊ के समक्ष प्रस्तुत की। जिसमें मौके पर मात्र पांच ही फरियादियों के समस्याओं का समाधान हो सका। शेष संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया।जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनसुनवाई के दौरान शिकायत कर्ताओ के समस्याओं को सुनने के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर समाधान का निर्देश भी दिया गया।कहा कि लंबित समस्याओं के निस्तारण में हो रही देरी को लेकर संबंधित विभागों नाराजगी व्यक्त किया ।साथ ही एसडीएम सुमित कुमारसिंह को जनशिकायतों का सम्बंधित विभागों को निर्देशित कर यथाशीघ्र निस्तारण करने की बात कही।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनता की समस्याओं को सुनने के साथ उसको सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण हेतु देने के साथ कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोग बहुत ही आशा विश्वास के साथ आते है की उनकी समस्या का समाधान होगा। इस लिए सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ मौके पर जाकर शिकायत कर्ता के साथ दूसरे पक्ष को सुनकर समाधान करें।सभी अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित समय तक बैठकर कर जन समस्याओं को सुने।कई विभागों में पड़े पुराने शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण में कोई देर न हो। समस्याओ के निस्तारण के लिए गठित राजस्व पुलिस टीम में सामंजस्य हो।पुलिस से सम्बंधित मामलों को तहसील क्षेत्र के तीनों थानों के अधिकारी निष्पक्ष भाव से निस्तारण करे। अपडढिया अमिला निवासी रामदरश ने शिकायत किया कि मेरे पिता की मृत्यु के बाद वरासत दर्ज कराने के लिए नकल निकलवाया तो उसपर किसी महिला काम गलत ढंग से दर्ज मिला।सुधार की मांग किया।बड़रावगांव निवासी भुखिया देवी ने शिकायत किया कि मुझे मिले प्रधामनंत्री आवास पर प्रभुनाथ आदि ने अवैध कब्जा कर लिया है।खडआन निवासी पुरन्दर राय ने शिकायत किया कि गांव के सरकारी भूमि जो कोट के नाम से दर्ज है,उसपर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।अमिला चिरैयाडाड़ निवासी पूर्व सैनिक इंद्रदेव सिंह ने शिकायत किया कि अमिला गांव निवासी चंद्रिका, श्रवण आदि को सीमांकन के बाद अतिक्रमण का निर्देश राजस्व टीम द्वारा दिया गया था।परंतु वे खाली नही कर रहे।खानपुर बुजुर्ग के प्रधान डब्लू राजभर ने शिकायत किया कि गांव के खेल मैदान पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।कईबार शिकायत किया गया।इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय को कार्यवाही का निर्देश दिया।सरहरा जमीन सरहरा निवासी रूहानी देवी ने शिकायत किया कि गांव के फूलचंद्र चौहान, छोटेलाल चौहान आदि आएदिन भद्दी भद्दी गाली देने के साथ प्रताड़ित करते है।कईबार शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई।जिसपर डीएम अरुणकुमार एवं एसपी अविनाशपाण्डेय ने सीओ घोसी को कार्यवाही का निर्देश दिया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहा डीएम,एसपी,एसडीएम सुमित कुमार सिंह आदि अधिकारी समस्या समाधान कर रहे थे,वही सीएमओ मोबाइल देखने मे मसगुल दिखे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षकमऊ अविनाश पाण्डेय,उपजिलाधिकारी सुमित कुमारसिंह, सीओ दिनेशदत्तमिश्रा, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय,अधिशासी अभियंता जलनिगम रामेश्वरदयाल,ए ई रिजवान,सीएमओ नन्दकुमार,इओ घोसी, अमिला,आपूर्ति लिपिक अमरनाथ मौर्य, खाद्यसुरक्षा अधिकारी दिनेश राय,अधिशासी अभियंता विद्युत,एसएचओ घोसी,एसओ दोहरीघाट, अधीक्षक डा एसएन आर्या,एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, बीडीओ इदरीश अली आदि उपस्थित रहे ।