मऊ:आनलाइनदवा बिक्री दवादुकानदारों के हितों के विरुद्ध –अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय
दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक में ऑनलाइन दवा बिक्री पर विरोध करते सदस्य।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पाण्डेय मेडिकल स्टोर पर शुक्रवार की देर शाम को सम्पन्न हुई। जिसमें दावा विक्रेताओं ने ऑनलाइन दवा व्यापार को व्यापारी हितों के विपरीत बताया।अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आनलाइन दवा व्यापार के चलते लोकल दुकानदारो को आर्थिक परेशानी हो रही है।इसके चलते उनको बिक्री प्रभावित होने से कर्मचारियों को हटाना पड़ रहा हैं।यही नही आनलाइन दवा से कुछ बचत के चक्कर मे धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। आरोप लगाया कि जितनी भी प्रतिबंधित दवा है उसे लोग आनलाइन मंगा ले रहें हैं और नवजवान युवक नशे की दवाइयां भी खूब मंगा रहें हैं। जिससे नशे की प्रवृति बढ़ती चली जा रही है ।क्योंकि प्रतिबंधित एवं नशे की कैटेगरी में आने वाली दवा लोकल मेडिकल हाल पर नहीं मिलती।श्रीपांडेय ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार इस पर तत्काल कोई एक्सन नहीं लिया तो नवजवान बच्चे बिगड़ते चले जायेंगे और हमारे देश का पैसा विदेश जा जाएगा है।महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने कहा कि कई आनलाइन सप्लाई देने वालों के खिलाफ गलत दवा आदि को लेकर मुकदमा भी हुआ ।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और आनलाइन वाले बेखौफ होकर बेंच रहें हैं।सचिव रमेश चंद्र सिंह एवं अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि आनलाइन दवा की बिक्री एवं अन्य सामानों के आनलाइन बिक्री पर तुरंत कोई ठोस कदम भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार नहीं लगाई तो लोकल दुकानदार भूखमरी के शिकार हो जायेंगे और आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो जायेंगें।इस अवसर पर प्रमुखरूप से अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय,मंत्री रमेश चंद्र सिंह एवं अनुपम श्रीवास्तव, राजेश सिंह,सुमित बरनवाल, राजन बरनवाल, रमेश गुप्ता आदि सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।