आजमगढ़:ब्लॉक स्तरीय चुनाव संपन्न, वीरेंद्र यादव अध्यक्ष व प्रदीप कुमार राणा बने मंत्री
Azamgarh: Block level elections concluded, Virender Yadav became president and Pradeep Kumar Rana became minister
गंभीरपुर /आजमगढ़।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई मुहम्मदपुर में सोमवार को ब्लाक अध्यक्ष और ब्लाक मंत्री पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें नियुक्त चुनाव अधिकारी योगेंद्र प्रसाद यादव और अरविंद कुमार तिवारी ने नामांकन कराया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दिलीप द्विवेदी और विरेंद्र यादव तथा मंत्री पद हेतु प्रदीप कुमार राना और शिवम सिंह ने नामांकन किया।कुल मतदाता 415अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 376 थी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेंद्र यादव को 229 एवं दिलीप को 145 मत मिले 2 मत अवैध। वीरेंद्र यादव 84 मतों से विजयी हुए। मंत्री पद हेतु प्रदीप कुमार राना को 260 मत एवं शिवम् सिंह को 109 मत मिले। 7 मत अवैध प्रदीप कुमार राना 151 मतों से विजयी हुए।
विजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी और मांडलिक मंत्री अतुल सिंह जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव जिला मंत्री आशुतोष सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर ब्लॉक के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थी जिसमें मुख्य रूप से घनश्याम उपाध्याय, अबू गानिम,मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार ,योगेश पाल,मोहन यादव,दयाशंकर यादव,अशोक कुमार,सत्यदेव, मोहित यादव, सुजीत सिंह,अंजनी मिश्र, मो अल्ताफ, धर्मेंद्र,मनोज शर्मा, अरविंद राय, मो शाहिद, ललिता मिश्रा, बिंदु गौतम, रेखा, पूनम लता, भूषण आदि लोग शामिल हुए।