सास बहू को अकेला देख घर में घुसे चोर आभूषण व नगदी लेकर हुए फरार पीड़िता ने थाने में शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Azamgarh: The thief broke into the house after seeing the mother-in-law alone and took jewelery and cash. The victim complained to the police station and demanded action against the unknown thieves.
अहरौला/आजमगढ़। स्थानीयथाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासिनी बासमती देवी पत्नी स्वर्गीय तिलकधारी यादव द्वारा थाने में लिखित तहरीर देकर बताया गया कि मैं और मेरी बहू घर में अकेले ही रहते हैं हमारे घर के सभी पुरुष प्रदेश में रहकर जीवकोपार्जन के लिए नौकरी करते हैं सोमवार की रात मैं अपने बहू के साथ खाना पीना खाकर सोने चली गई आधी रात में 2:00 बजे जब मेरी नींद खुली तो मैं घर का दृश्य देखकर आवाक रह गई मैंने देखा कि घर की आलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे हुए पतोह के जेवर जिसमें एक सोने की चैन नाक की कील मांग टीका पाजेब तथा मेरा एक अंगूठी सोने की लॉकेट चांदी के चुल्ला पाजेब दो जोड़ी पायल व घर में रखा तीन बक्सा जिसमें कीमती साड़ियां सूट बरतन तथा नगद ₹5000 और अन्य सामान रखा हुआ था घर से गायब है यह सब देखकर मैंने शोर मचाया शोर सुनकर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल में जुट गयी इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी