सट्टा खिलाते 2 सटोरिये भाई गिरफ्तार,04 मोबाईल तथा नगदी 23 हजार रूपये जप्त

Satta Khilate 2 bookie brothers arrested, 04 mobile phones and cash 23 thousand rupees seized

जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर क्षेत्र के पास बने जबलपुर क्लब के नजदीक एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल से सट्टा खिलाकर धन लाभ अर्जित करने की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ पर अपना नाम संजय अग्रवाल उम्र 58 वर्ष निवासी गली नम्बर 7 सदर थाना केन्ट बताया, जिसका मोबाईल फोन चेक किया गया जिसके वाट्सअप चेट एवं काल पर अवैध रूप से सट्टा खिलाना पाया गया । आरोपी संजय अग्रवाल के कब्जे से सैमसंग कम्पनी का 1 एन्ड्रायड मोबाइल, 1 लावा कम्पनी का कीपेड मोबाईल फोन एवं अवैध रूप से सट्टा की रकम नगद 23 हजार जप्त किये गये। सट्टा के संबंध में पूछताछ पर अवैध सट्टा अपने भाई सुनील अग्रवाल के साथ मिलकर खेलना एवं खिलाना बताया जिसकी निशादेही पर सुनील अग्रवाल की तलाश सकूनत सदर गली नम्बर 07 थाना केन्ट मे गई जो अपने घर के बाहर भीड लगाये हुये सट्टा खिलाते हुये दिखा, पुलिस को देखकर भीड मौके से भाग गई, आरोपी सुनील अग्रवाल को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपने भाई संजय अग्रवाल के साथ सट्टा खिलाना स्वीकार किया । सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया आऱोपी सुनील अग्रवाल के कब्जे से एक सैमसंग कम्पनी एवं आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाईल, सट्टा-पट्टियां जिसमे सट्टा खिलाने के अंक लिखे है जप्त करते दोनो सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 112, 3(5) बी एन एस के तहत कार्यवाही की गई।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button