तेज रफ्तार कार की ठेले से सब्जी बेचने वाले की मौत
Vegetable sellers are killed by fast speeding cars
जबलपुर:सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ललित कॉलोनी में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार चालक ने सब्जी का ठेला लेकर जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में टीआई रितेश पांडे ने बताया कि 62 वर्षीय कालीचरण श्रीपाल निवासी लाल माटी सिद्ध बाबा बिहारी मोहल्ला के रोज की तरह सब्जी बेचने जाते थे। इसी दौरान सोमवार सुबह 11.30 बजे को वह केले लेकर घर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक एमपी 20 जेडजी 7912 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद एक मकान में जाकर कार घुस गई। हादसे में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।कार में लिखा पुलिस, नशे में थे सवार-
कार की नंबर प्लेट में पुलिस लिखा हुआ है और कार चालक शराब के नशे में था कार में चार लोग थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि
सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ हादसा-
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ जारी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट