“जनता की सेवा, विकास की रफ्तार” : अविनाश कुमार ने गाजीपुर डीएम का कार्यभार संभाला

Service to the public, speed of development": Avinash Kumar took charge as Ghazipur DM,"A new chapter of development begins in Ghazipur, Avinash Kumar takes charge"

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के नवागत जिलाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि अविनाश कुमार 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह झांसी, बाराबंकी और हरदोई सहित कई जनपदों में जिलाधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इसमें अधिकारियों से जिम्मेदार और संवेदनशील रवैये की अपेक्षा है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ भी परिचयात्मक वार्ता की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की विकास कार्यों एवं जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका है। उन्होंने मीडिया से विकास कार्यों में सहयोग तथा खामियों की सूचना देने में भी सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया।सूचना अधिकारी राकेश कुमार के संयोजन में आयोजित इस प्रेसवार्ता में जनपद के समस्त सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों ने नवागत जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button