कायस्थ समाज के साथ हो रही नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं, भाजपा को चुकानी होगी मंहगी कीमत- अरूण कुमार श्रीवास्तव
The injustice being done to the Kayastha community will not be tolerated, BJP will have to pay a heavy price- Arun Kumar Srivastava
गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चंदन नगर स्थित उन्हीं के आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुबोधकांत सहाय जी के आह्वान पर दिनांक 30अप्रैल को केंद्र एवं प्रदेश सरकार में समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर सरजू पांडे पार्क में आयोजित धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने और संगठन को गतिशील बनाने और विस्तार करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं से सांगठनिक कार्यों को गंभीरता से लेने की हिदायत देते हुए कहा कि संगठन से ही हमारा सम्मान और पहचान है। हमें गर्व होना चाहिए कि 1887मे बने इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र बाबू जी भी रहे हैं। हमें उनके दिखाये रास्ते पर चलकर इस संगठन को और मजबूत बनाने के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस धरने में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि कायस्थ समाज के साथ भाजपा घोर नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज भाजपा का परम्परागत एवं सबसे ईमानदार मतदाता हैं। लेकिन भाजपा सरकार व संगठन में उसकी हिस्सेदारी न देकर अपमानित और उसके साथ सौतेला पन रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी जी के शासन काल में कायस्थ समाज के यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद तीन कैबिनेट मंत्री थे लेकिन आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कायस्थ समाज का एक भी मंत्री नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार में भी कायस्थ समाज की घोर उपेक्षा की गयी है। जो यादव समाज भाजपा को एक भी मत नहीं देता उसका भी एक मंत्री,जो मुस्लिम समाज भाजपा को एक भी मत नहीं देता उसका भी एक मंत्री और जो कायस्थ समाज 99 प्रतिशत मत भाजपा को देता है उसका भी एक मंत्री?सवाल यह है कि भाजपा का यह कौन सा सामाजिक न्याय है ? आखिर भाजपा अपने सबसे ईमानदार वोट बैंक कायस्थ समाज को किस नजरिए से देखती है ? वह अपने साथ हो रहे इस नाइंसाफी, उपेक्षा और अन्याय से कायस्थ समाज काफी आक्रोशित हैं और अपने को काफी अपमानित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने तत्काल केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में कायस्थ समाज को उसकी सम्मानित हिस्सेदारी नहीं दी तो उसका खामियाजा भुगतने के लिए वह तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने रविशंकर प्रसाद जी को सरकार से बाहर निकाला है, यदि कायस्थ समाज को तत्काल केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में उसकी हिस्सेदारी नहीं मिली तो कायस्थ समाज उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से शैलेश श्रीवास्तव,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में महासभा के कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के बड़े भाई ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, युसुफ पुर खड़बा के निवासी नन्हें लाल , आमघाट निवासी सतीश चन्द्र श्रीवास्तव के निधन के साथ साथ पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गये देशवासियों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।