एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया जनसंपर्क, प्रबुद्धजनों को बताई भाजपा की नीति
Ghazipur: MLC Vishal Singh Chanchal did public relations, told the intellectuals about BJP's policy
गाजीपुर। भारतरत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी सम्मान अभियान अनुसूचित जाति प्रबुद्धजन संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने विकासखंड बिरनो के भोजापुर मंडल में विभिन्न जगहों पर प्रबुद्धजनों से जनसंपर्क किए, जिसमें ग्राम सभा विजौरा,बद्धुपुर,कोडरी,मलेठी,भोजपुर आदि प्रबुद्धजनों से जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और बताया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया। 2015 से पहले, इस दिन को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था अब इसे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विरासत का सम्मान करने के लिए पूरे देश में मनाया जाता है भाजपा की नीति सामाजिक न्याय और लोकतंत्र को मजबूत करना है इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह,प्रधान बद्धुपुर,प्रधान मलेठी,प्रधान कोर,प्रधान भोजपुर,प्रधान लहुरापुर, आदि उपस्थित थे।