वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक वी.के.श्रीवास्तव ने किया बरहज रेलवे सड़क का निरक्षण
Varanasi Divisional Railway Manager V.K.Srivastava inspected Barhaj Railway Road
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
बरहज नगर पालिका परिषद गौरा बहु प्रतिक्षित बस स्टेशन एवं बाजार रेलवे स्टेशन होते हुये बाईपास तक प्रस्तावित सड़क निर्माण,स्ट्रीट लाइट,नाला-स्लैब निर्माण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक वी.के.श्रीवास्तव से सोमवार को मुलाक़ात कर अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किया गया।, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने कहा कि लंबे समय से नगर वासियों माँग रेलवे मार्ग को ठीक करने की मांग की जा रही थी जिसको शासन स्तर तक प्रयास करके रेलवे द्वारा आज स्वीकृति प्रदान किया गया उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए हम कृत संकल्पित हैं निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के प्रबंधक बीके श्रीवास्तव नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व , अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल तथा नपा कर्मचारीआदि मौजूद रहे।