पंचायत भवन के चोरी के समान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

Vicious thief arrested for theft of panchayat building

Police arrested one accused with the stolen goods in Panchayat Bhawan and sent him to jail
आजमगढ़ 28 अप्रैल : जहानागंज थाने की पुलिस ने पंचायत भवन में हुयी चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्तको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  प्राप्त तहरीर नौशाद अहमद पुत्र इरसाद अहमद ग्रा0 व पोस्ट मन्दे थाना जहानागंज आजमगढ़ बाबत अज्ञात लोगो द्वारा रात्रि में पंचायत भवन का सीसीटीवी कैमरा का तार व इन्टरनेट का तार काटकर पंचायत भवन का गेट तोड़कर उसके अन्दर रखा ई रिक्शा की बैटरी एवं स्टेपनी खोल कर उठा ले जाने व गेट भी तोड़कर उठा ले जाने के सम्बन्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-137/25 धारा 305/331(4)/317(2) BNS बनाम बनाम अज्ञात  वतप्तिशी उ0नि0  श्री ओमप्रकाश यादव  के पंजीकृत किया गया था। व  वादी  राम प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 लालबचन वर्मा निवासी चिरैयाकोट कमालूदीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उपस्थित आकर बावत शेरपुर टड़वा ग्राम के पास खुद के आलमारी बनाने के कारखाने से 01 हार्सपावर का मोटर, 01 हैण्डपम्प, 04 पीस निहाय, एक 06 फीट का लोहा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लेने सम्बन्ध में दिये जिसपर मु0अ0सं0- 12/2025 धारा 305(1)/317(2) BNS, बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 विनय कुमार द्वारा की जा रही है। सोमवार को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उ0नि  विनय कुमार, उ0नि0  उमाकान्त त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त  आकाश कुमार पुत्र राम नवल राम निवासी मोलनापुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद ई-रिक्सा की स्टेपनी व एक अदद हैण्ड पम्प के साथ नहर पुलिया के पास लगड़ा बाबा के आगे बाए पटरी पर के पास से समय करीब 05.12 बजे  पुलिस हिरासत में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button