आजमगढ़:अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवारों के गृहस्ती हुई खाक

Azamgarh: Two families' households destroyed in a fire caused by unknown reasons

 

In Chaknayak village of the local police station area, the entire household including the residential market of two families was burnt to ashes in a fire that broke out due to unknown reasons at around 10:00 in the morning.Surendra Maurya, a resident of the said village, deals in vegetables. He had gone to Maharajganj market to buy vegetables in the morning and his wife and children had gone to attend a Ramayan program being held in the neighborhood.

कमलाकांत शुक्ल, महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के चकनायक गांव में सुबह लगभग 10:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवारों की रिहायशी मंडई सहित पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई ।
उक्त गांव निवासी सुरेंद्र मौर्य सब्जी का कारोबार करते हैं । वह सुबह सब्जी लेने के लिए महराजगंज मंडी गये थे तथा उनकी पत्नी और बच्चे पड़ोस में हो रहे रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गए थे । घर पर केवल एक बच्ची मौजूद थी । इसी बीच मंडई व एसबेस्टस के घर में अचानक आग लग गयी जिसे देख बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तभी आग ने पड़ोस में स्थित भाई गौरीशंकर मौर्य की मंडई को भी अपनी चपेट में ले लिया । ग्राम प्रधान साहब यादव ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दिया किंतु जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था । आगलगी की इस घटना में दोनों परिवारों की पूरी गृहस्ती जलकर खाक हो गई तथा लगभग तीन लाख रुपए की क्षति का अनुमान बताए जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button