पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, बंदूक की नोक पर दूल्हे के पिता से पैसों से भरे बैग की लूट की घटना को दिया था अंजाम 

Robber arrested in police encounter, had robbed the bag full of money from the groom's father at gunpoint

An accused, who had snatched a bag full of money from the groom’s father from a marriage hall, was arrested in an encounter. One illegal pistol of .315 bore, one live cartridge, one empty cartridge of .315 bore, the motorcycle used in the incident and Rs 15,200 in cash were recovered from the possession of the arrested accused.
आजमगढ़ 28 अप्रैल: अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक मैरेज हाल से दूल्हे के पिता से पैसों से भरे बैग कि छिनैती करने वाला एक अभियुक्त मुठभेड में गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस,एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा 15,200 रूपये नगद बरामद किया गया। वादी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 हरिहर प्रसाद, निवासी भगवानपुर मंझारिया, थाना कटका, जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा तहरीर दिया गया कि वह अपने पुत्र प्रेमसागर की शादी हेतु बारात लेकर उमंग मैरिज हाल, ग्राम लोहरा, थाना अतरौलिया आये थे कि *02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मैरेज हाल के गेट के पास से वादी के पैसों से भरे बैग को छीनकर लेकर भाग गये।  लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/25 धारा 304 बीएनएस बनाम मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति नाम, पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।  विवेचना के क्रम में बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तों
1. कुलदीप उर्फ डूबकी लोना पुत्र मायाराम लोना उर्फ छुन्नीपाल लोना, साकिन शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकर नगर, उम्र 19 वर्ष।
2. गोलू नोना पुत्र सुक्खू नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर।
3. टाइगर उर्फ जुगनू नोना पुत्र नन्हें नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर का नाम प्रकाश में आया।सोमवार को उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 उमेश चन्द मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र मदियापार मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, ग्राम अचलीपुर के पास* चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये, जिन्हें रुकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकल घुमाकर पीछे भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने लगे, कि पुलिस बल द्वारा मौके पर 01 व्यक्ति को *समय करीब 06.05 बजे* गिरफ्तार किया गया तथा अन्य 02 व्यक्ति फायरिंग करते हुये भाग गये। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम कुलदीप उर्फ डूबकी लोना पुत्र मायाराम लोना उर्फ छुन्नीपाल लोना, साकिन शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकर नगर, उम्र 19 वर्ष बताया गया।  जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर तथा 15,200 रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 138/25 धारा 109 बीएनएस व 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप उर्फ डूबकी लोना द्वारा भागे हुए अन्य अभियुक्त के बारे में पूछने पर उनका नाम 1.गोलू नोना पुत्र सुक्खू नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर   2.टाइगर उर्फ जुगनू नोना पुत्र नन्हें नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपु,र थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर बताया गया। बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनों साथी मिलकर दिनांक 20.04.25 को थाना अतरौलिया क्षेत्र के उमंग मैरिज हाल के पास बारात मालिक के हाथ रुपयों से भरे हुये बैग को छीनकर भागे गये थे, जिसमें कुल 62,000 रूपये था जिसको हम लोगों द्वारा आपस में बाट लिया गया जिसमें मेरे हिस्से में 20,000 रूपया मिला था, जिसमे से कुछ रुपये खर्च हो गए , शेष पैसा मेरे पास से जो मिला है उसी छिनैती का 15,200 रूपया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button