श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में हाई स्कूल में टॉप छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
Top students of high school were honored at Shri Yashoda Lal Mishra Higher Secondary School, Baragaon
अबुल कैश फरिहा संवाददाता
फरिहा /आज़मगढ:निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में स्थित श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव आजमगढ़ .में आज हाईस्कूल स्कूल बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक पाने टॉप टेन छात्रों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया .टॉप टेन में प्रथम स्थान राखी सिंह ने 546 अंक 91% . विद्यालय में अव्वल रही .दूसरे स्थान पर शीलू 86.5 प्रतिशत.. तीसरे स्थान पर प्रिया चौहान 84.6 प्रतिशत.. चौथे स्थान पर शिप्रा सिंह. पांचवें स्थान पर आकांक्षा. छठवें स्थान पर कुसुम चौहान … सुप्रिया चौहान. नेहा यादव .विपिन यादव.. एवं दर्शिका सिंह आदि भी स्कूल में स्थान प्राप्त किया.. विद्यालय के प्रबंधक चंद्रभान मिश्रा एवं प्रधानाचार्य अमल किशोर सिंह एवं अध्यापक हरिश्चंद्र .रणजीत सिंह .अवधेश. बृजेश. राजेश. हरेंद्र राय. दिवाकर. चौधरी .रामकरण. बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ..संचालन शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह ने किया.. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने राखी सिंह के गणित एवं विज्ञान में 98% अंक पाने पर कहा कि इस बच्ची ने हम सभी अध्यापकों को गौरवान्वित किया है. इस परीक्षा परिणाम से क्षेत्र में खुशी की लहर है. विद्यालय का परिणाम बच्चियों का 100% और बच्चों का 92 प्रतिशत रहा है ।