अश्लिलता फैलाने के आरोप में लैला बार एंड रेस्टोरेंट में पुलिस की छापे मारी
Police raided Laila Bar and Restaurant on charges of spreading obscenity
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी राजनोली मुंबई नासिक महामार्ग क्रमांक-३ पर चलाये जा रहे लैला बार एंड रेस्टोरेंट में कल्याण क्राइम ब्रांच युनिट -३ ने अश्लिलता फैलाने के आरोप में छापे मारी करते हुये बडा़ कार्यवाई को अंजाम दिया है। इस कार्यवाई के दौरान बडी़ संख्या में अश्लिलता फैलाने वाली बार बिलाओं तथा होटल में कार्यरत कई लोंगों पर कार्यवाई की है।खबरियों व्दारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई नासिक महामार्ग क्रमांक-३ राजनोली नाका के पास लैला बार एंड रेस्टोरेंट में ग्राहको को लुभाने के लिए होटल के मलिक व्दारा लड़कियों को अश्लिल हरकत कर अपने व्यापार में आर्थिक फायदा पाने के लिये इस्तेमाल किया जारहा है। कल्याण क्राइम ब्रांच युनिट -३ की पुलिस व्दारा अचानक छापे मारी करते हुए अश्लिल नृत्य करते हुए माहौल के बीच होटल मैंनेजर चंदन यादव, कैशियर अमर कुमार बैकुंठा, संजय यादव,के साथ सात बार बालाओं सहित कई अन्य होटल कर्मियों को हिरासत में लिया है। इसके अलावां आधा दर्जन से जादा लोंगों को सराब सेवन व अश्लिलता भरे नृत्य को देख रहे लोंगों को भी हिरासत में लेकर कार्यवाई की है। जिसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। कोनगांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत सभी पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।