बाजजार में धडल्ले से बिक रहा एक्सपायरी चिकन-मटन स्वास्थ विभाग खामौस

Expired chicken and mutton is being sold openly in the market, health department is silent

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी शहर के झोपड़ पट्टी ईलाकों में एक्सपायरी सामानों की बिक्री का मामला प्रकाश में आता रहा है। परन्तु खाद्यपदार्थों के विक्रेता चंद रुपये की लालच में खतरनाक खेल खेलते हुए श्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब लोंगों के स्वास्थ से खिलवाड़ करते हुए एक्सपायरी डेट चिकन-मटन और मछली बेच रहे हैं। और हमारा स्वास्थ विभाग कुंभकरणी नीद में मस्त है।भिवंडी शास्त्री नगर नवभारत रोड पर मशहूर तनवीर लाट वाले के नामक व्यापारी एक्सपायरी डेट की चिकन-मटन व मछली का अवैध कारोबार कर के लोंगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा है।बाजार में बिकने वाले चिकन-मटन व मछली कम भाव में बेचकर आर्थिक लाभ कमा रहा है। मटन २०० रूपये, चिकन १०० रुपये और मछली कम भाव में बेचकर अन्न एवं औषधि विभाग तथा पुलिस प्रशासन के आंखों में धूल झोककर प्लास्टिक की थैलियों मे भर कर अपना करोबार धडल्ले से कर रहा है।सूत्र बताते हैं कि मुंबई, ठाणे,नवी मुंबई आदि क्षेत्रों के बडे़ मॉल्स से एक्सपायरी मांश को डिस्पोज करने के लिये भिवंडी और अन्य कई ईलाको में भेजा जाता है। स्थानीय लोंगों से मिल कर यहां के व्यापारी उस एक्सपायरी चिकन-मटन और मछली को गरीब व श्लम बस्तियों में बेच कर माल को खपाते हैं। तीन बत्ती, शांतीनगर, मुर्गी मुहल्ला,सौदागर मुहल्ला, गैवीनगर, कसाइ वाडा़ अजंटा कंपाउड , नवी बस्ती आदि ईलाकों में एसे लोग सक्रिय भुमिका निभा रहे हैं। एफडीए और पुलिस प्रशासन पिछले वर्ष कई क्षेत्रों में कार्यवाई की थी। परंतु आज कल पन: लोंगों व्दारा एक्सपायरी डेट की सामाग्री बाजारों में बेची जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button