भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी पार्टी मिलकर एसडीएम बरहज को सौंपे गा, ज्ञापन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कल उप जिला अधिकारी बरहज को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने की तैयारी में है प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सह सचिव कामरेट अरविंद कुशवाहा मजदूर यूनियन मार्क्सवादी के जिला अध्यक्ष कम रेट हरिवंश प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि 28.4.25 को किसानों व मजदूर आम आवाम की समस्याओं को लेकर,बरहज तहसील में प्रदर्शन कर, उप जिला अधिकारी के, माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा जिस ज्ञापन में राशन कार्ड में सुधार आवास में अनियमितता वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन दलित उत्पीड़न बिगड़ती कानून व्यवस्था बिजली का निजीकरण नवरत्न कंपनियों का निजीकरण एवं पहलगाम में पिंडितो को न्याय दिलाने की, मांग संबंधी ज्ञापन सौपे जाएंगे।