जिलाधिकारी आजमगढ़ ने गौशाला का आकस्मिक किया निरीक्षण
District Magistrate Azamgarh conducted a surprise inspection of the gaushala
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़: जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार-द्वितीय ने रविवार को नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी एवं धूप को देखते हुए पशुओं की सुरक्षा हेतु टीन शेड बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पशुओ हेतु भूसा, चारा, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह,तहसीलदारअंजू यादव,लेखपाल सौरभ उपाध्याय,अभिषेक प्रताप सिंह,अशोक यादव सहितआदि लोग उपस्थित रहे।