विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त करने को लेकर जेई ने वाहन के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा।
अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी विद्युत उपखंड के अवर अभियंता माजिद की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त करने को लेकर वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमा के अनुसार शुक्रवार को घोसी मधुबन मार्ग पर बाबा भारत गैस एजेंसी एवं निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास स्थित 132 के वी कटघरा महलु से घोसी तहसील पोषक 33 के वी लाइन के पोल को वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। और विभाग को रू 49948 का नुकसान होने के साथ दो घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति बाधित रही। कोतवाली पुलिस संबंधित वाहन के चालक के मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।