Azamgarh :शातिर चोर गिरफ्तार
शातिर चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मुबारकपुर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की माल बिक्री के रूपये बरामद, शनिवार को वादी मुकदमा रामाधार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा सूचना दी गयी कि वादी मुकदमा की गाय दिनांक 04.04.2025 को वादी के घर के सामने सहन मे बंधी थी तभी गाँव के ही इन्तखार पुत्र बुद्धू व अजालू पुत्र अफजल निवासीग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा रात्री मे मौका पाकर चोरी कर लिये। इस सूचना पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0स0 150/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 गिरीश कुमार शर्मा द्वारा प्रचलित है। शनिवार को उ0नि0 गिरीश कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इन्तजार पुत्र रिजवान उर्फ बुद्धू निवासी ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को बम्हौर अण्डरपास के पास से एकबारगी घेर कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त इन्तजार उपरोक्त के कब्जे से चोरी की गाय के बिक्री के 1900/- रूपये की बरामदगी की गयी। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 20.05 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया।