हम होंगे कामयाब अभियान के तहत गोरबी ब्लॉक बी में संगोष्ठी आयोजित

Singrauli/ Madhya Pradesh. As per the intention of the police headquarters, a special program is being run for the prevention of gender based violence under the fortnight "Hum Honge Kayam" under the direction of Singrauli Superintendent of Police Manish Khatri, Additional Superintendent of Police Shivkumar Verma and SDOP Krishna Kumar Pandey and Morwa Inspector Kapur Tripathi. A seminar was organized in the auditorium of Gorbi Block B by Bhipendra Pathak, Sub-Inspector in charge of Gorbi Chowki. Gorbi in-charge Bhipendra Pathak made the officers and employees of NCL present here aware to eliminate gender-based discrimination, prevent child marriage, bring equality between men and women, and avoid mental, physical abuse and violence against children and women. For this, to create an atmosphere of equality in the family, the society, so that there is no mental, physical abuse, violence with the women, it inspired to create an atmosphere of equality in the family, the society. In the said seminar, along with the main topic, information related to digital arrest and cyber fraud and measures to avoid it was also given. During this time in the auditorium, the general manager, project manager, safety officer of NCL Gorbi and the office bearers of the union were working in the office. Officers, employees, women, men attended the lesson.

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस मुख्यालय के मंशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष कार्यक्रम “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के अंतर्गत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन व मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के निगरानी में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक द्वारा गोरबी ब्लॉक बी के सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। गोरबी प्रभारी भिपेंद्र पाठक ने यहां उपस्थित एनसीएल के अधिकारी व कर्मचारियों को लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने, बाल विवाह रोकने, महिला-पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिए जागरूक करते हुए बालक बालिकाओं, महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल बनाने हेतु महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल पैदा करने के लिए प्रेरित किया। उक्त संगोष्ठी में मूल विषय के साथ साथ डिजिटल अरेस्ट व साइबर फ्रॉड एवं इससे बचने के उपाय से संबंधित विषय की भी जानकारी दी।इस दौरान सभागार में एनसीएल गोरबी के महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं ऑफिस में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी महिला पुरुष सबकी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button