जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के तत्वावधान में आरक्षण बंटवारा पदयात्रा
Reservation sharing walk under the auspices of Janata Kranti Party (Nationalist).
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के तत्वावधान में *’आरक्षण बंटवारा पदयात्रा’* पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान के नेतृत्व में दिनांक 26 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को सांय लगभग 3 बजे दिन से स्थान- रटेश्वर महादेव मंदिर रेतवा चंद्रभानपुर, लालगंज, जनपद- आजमगढ़ से सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं साथ आरम्भ होकर 28 अप्रैल 2025 को लगभग 11 बजे दिन में जिलाधिकारी कार्यालय – जौनपुर पहुंच कर महामहिम राष्टपति को ज्ञापन दिया जायेगा।पदयात्रा में चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने कहा की आरक्षण बंटवारा पदयात्रा का उदेश्य उन लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाना है जो लोग आरक्षण से वंचित है। मा. सर्वोच्च न्यायलय ने कहा कि आरक्षण का बंटवारा होना चाहिए, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि आरक्षण का बटवारा होना चाहिए, भाजपा सरकार में बनाया गया सामाजिक न्याय समिति व जी रोहणी आयोग ने अपना रिपोर्ट दिया और आरक्षण बंटवारा करने का सुझाव सरकार को दिया इसके बावजूद भी भाजपा द्वारा आरक्षण का बटवारा करने के जगह आरक्षण को लूटने वालो का सहयोग कर रही है। अति पिछड़ा, अति दलित एक होकर जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) के साथ होकर अपनी लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए तैयार है, और आरक्षण का बंटवारा करा कर उन लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्पित है जो लोग आजादी से लेकर आज तक वंचित है।साथ में चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मटरू चौहान ने कहा की भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, व्यपारियों के हिस्सेदारी को लूटने वालों का सहयोग किया जा रहा है भाजपा का नाटक जनता जान चुकी है। और जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) जनता कि आवाज को लेकर पदयात्रा के माध्यम से गूंगी बाहरी सरकार को बताना चाहती है। पदयात्रा में चल रहे अधिवक्ता बी. के. सिंह चौहान, भीम चौहान, कृपाशंकर चौहान, राममूरत जी सुनील चौहान, पिंटू चौहान, जयबहादुर मौर्या, सचिन चौहान, हरिश्चंद्र चौहान, संजीव चौहान, पवरू प्रधान, प्रतिक चौहान, संदीप चौहान, श्रीनाथ चौहान, अमरनाथ चौहान नरसिंह आदि पदयात्रा में शामिल रहे ।