थाना दिवस पर डीएम का अल्टीमेटम, सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं

DM's ultimatum on Thana Divas, not good for those occupying government land

जीयनपुर आजमगढ़ शनिवार को जीयनपुर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिले के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की। इस दौरान पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने गुहार लगाई।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। खासतौर पर भूमि विवाद और अवैध कब्जों से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि:

• पहले एक बार सटीक पैमाइश कराएं, कब्जाधारियों को चिन्हित करें।

• चिन्हांकन के बाद तत्काल कब्जा हटवाएं।

• यदि दोबारा किसी ने कब्जा करने की कोशिश की तो कड़ी विधिक कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में कोई अवैध कब्जे का साहस न कर सके।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने भी थाना दिवस पर आए लोगों को भरोसा दिलाया कि हर शिकायत का निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। उन्होंने थाना स्तर के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले हर फरियादी के साथ संवेदनशीलता और गंभीरता से पेश आएं।

रिपोर्ट – जितेंद्र यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button